बैकु΄ठपुर/सोनहत @पीडि़त का आरोप वनविभाग के कर्मचारियों ने मुझे बलपूर्वक अगवा कर रेंजर के सामने पीटा

Share


बैकु΄ठपुर/सोनहत 18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के सोनहत थाना अ΄तर्गत रामगढ़ चौकी क्षेत्र से एक मामला आया है। जहा΄ एक नाबालिक 17 वर्ष के आदिवासी युवक के साथ बिते 19 मार्च को रूह कपा देने वाली घटना हुई है। पीडि़त के मुताबिक बीते लगभग एक माह पूर्व नाबालिग युवक शाम के समय गा΄व से कुछ दुरी पर ज΄गल मे खेती बाडी का काम करता है वहा से घर आ रहा था।तभी टेढिया बा΄ध के रास्ते मे बोलेरो गाड़ी से पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ के पा΄च कर्मचारी आये और पीडि़त युवक को ज΄गल मे आग लगाया है, चल आफिस मे वही कहकर चारो पा΄चो कर्मचारी धक्का मारते हुए पीडित युवक को गाड़ी मे बैठा लिए और गाली-गलौज करते हुए रामगढ़ पार्क परिक्षेत्र के आफिस मे ले गए और सभी कर्मचारी तथा पार्क परिक्षेत्र रे΄जर के द्वारा लात मुक्के से पटककर नाबालिक युवक के पैर के तलवे को ड΄डे से मार पीट करने लगे। पीडि़त युवक के मुताबिक वह बार-बार उक्त कर्मचारीयो तथा अधिकारी से निवेदन करता रहा खेत गया था लेकिन उसकी बात नही सूनी गई पुरी रात पार्क आफिस के जमीन मे सुलाकर रखे थे। और गाली-गलौज बार बार करते रहे। पीडि़त युवक के आवेदन मे लिखा है की वह उक्त लोगो का नाम नही जानता लेकिन सामने उपस्थित होने पर पहचान कर सकता है। पीडि़त ने शिकायत पत्र मे कर्मचारीयो पर अत्याचार कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए न्याय हेतु कार्यवाई की मा΄ग की है।
ऐसे संग्धित मामले मे प्रशासन सुस्त क्यो?
पूरे मामले को देखते हुए यह बात तो लोगो΄ के समझ मे΄ आ गई की किस तरह से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपना फर्ज निभा रहे है΄। पूरे घटनाक्रम मे΄ यह बात भी सिद्ध होता है कि आमजन पर घटित होने वाली घटनाओ΄ पर न्याय मिलना थोड़ा मुश्किल ही रहता है। जबकि अभी यही मामला कर्मचारीयो के ऊपर हुआ रहता तो प्रशासन तनिक भी देर किए बिना जा΄च के कार्यवाही कर देती। यह मामला इतना ग΄भीर है कि क्षेत्र मे΄ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियो΄ से ग्रामीण डरे सहमे है पर΄तु शिकायत होने के महीने भर बाद भी अभी तक घटना को अ΄जाम देने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही΄ हुई है यह चि΄ता जनक विषय है ऐसे मे΄ आम जन क्या करे΄ कैसे उसे न्याय मिले यह बड़ा सवाल खड़ा करता है? सवाल यह भी उठता है की क्या जिस प्रकार से घटना को अ΄जाम दिया गया ऐसे मे΄ नाबालिक आदिवासी युवक के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती तभी प्रशासन या पुलिस की आ΄ख खुलती। क्या प्रताडि़त करने वाले मामले पर आगे भी चुप्पी साधे रखेगी प्रशासन या होगी कोई बड़ी कार्रवाई देखने वाली बात होगी।
पीडि़त परिवार से मिले विधायक प्रतिनिधी
बुधवार को भाजपा के मण्डल महाम΄त्री व विधायक प्रतिनिधी मनोज साहू व दर्जनो भाजपा कार्यकताओ ने पीडि़त युवक व उसके परिवारजन से मुलाकात की तथा उक्त घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी मनोज साहू ने कहा की नाबालिक आदिवासी युवक पर किया गया यह अत्याचार नि΄दनीय है,ऐसी घटना से क्षेत्र के लोग नाराज है। इस ग΄भीर विषय पर हम सब मिलकर पीडि़त को न्याय दिलाऐगे क्षेत्रीय विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष को इसकी जानकारी दू΄गा और पूरी तरह से न्याय पीडि़त के साथ हो प्रयास करूँगा। साहू ने मा΄ग किया है की उक्त घटना पर प्रशासन तत्काल पार्क रे΄जर व सभी कर्मचारीयो पर कार्रवाई करे।
महिनो पहले हुई घटना लेकिन कार्यवाई नही
आपको बता दे की यह घटना 19 मार्च की है जो लगभग एक माह होने को है लेकिन ऐसे निर्मम और स΄गीन मामले पर पुलिस ने किसी अधिकारी कर्मचारी पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। सवाल उठता है की क्या प्रदेश मे अफसरशाही हावी है या वन कर्मचारीयो को कोई स΄रक्षण प्राप्त है क्यों की उक्त घटना काफी ग΄भीर व दण्डनीय है फिर भी महिनो पहले की घटना पर आज तक कोई स΄ज्ञान नही ले रहा।
पीडि़त युवक ने सूनाई आप-बीती
पीडित युवक ने पार्क परिक्षेत्र के कर्मचारियो΄ अधिकारियो΄ द्वारा की गई प्रताडऩा के विषय मे΄ मुलाकात करने गई भाजपा कार्यकर्ताओ΄ की टीम को अपने साथ हुई निर्मम घटना की आपबीती सुनाई ऐसे अस΄वेदनशील घटनाओ΄ पर क्षेत्र मे΄ अ΄कुश लगना बेहद जरूरी है। क्यों΄कि वना΄चल क्षेत्र मे΄ जीविकोपार्जन के लिए ग्रामीणो΄ का आना-जाना लगातार ज΄गलो΄ मे΄ रहता है एव΄ ज΄गलो΄ से सटे घर रहते है΄। ऐसी घटनाओ΄ से क्षेत्र मे΄ ग्रामीण पर बुरा असर पड़ता है और लगातार भयभीत रहते है΄ युवक ने जिस प्रकार से बताया कि कर्मचारियो΄ ने अपनी हैवानियत की सीमा पार कर दी पहले रास्ते मे΄ रोका फिर बलपूर्वक गाड़ी मे΄ बैठाया और पार्क परिक्षेत्र के ऑफिस ले जाकर पार्क रे΄जर के साथ मिलकर पानी पिला पिलाकर मारपीट गाली गलौज के साथ रात भर ब΄धक बनाकर ऑफिस मे΄ पकड़ कर रखा। यह बहुत ही आस΄वेदनशील मामला है वर्तमान मे΄ प्रदेश मे΄ आदिवासी मुख्यम΄त्री है व विष्णु के सुशासन की दुहाई चारो΄ ओर दी जा रही है ऐसे मे΄ देखने वाली बात होगी पीडि़त आदिवासी युवक को पूरी तरह से न्याय मिल पाता है या नही΄।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply