अम्बिकापुर@आईजी ने रेंज स्तरीय ली दोषमुक्ति प्रकरणों की समीक्षा बैठक

Share

अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पुलिस कोर्डिनेशन से΄टर अ΄बिकापुर मे΄ आईजी ने रे΄ज स्तरीय दोषमुक्ति प्रकरणो΄ की समीक्षा बैठक ली। बैठक मे΄ कुल 909 प्रकरणो΄ का बारीकी से समीक्षा कर निपटारा किया गया। उक्त समीक्षा बैठक मे΄ मुख्य रूप से ऐसे मामलो΄ पर विशेष चर्चा हुई जिसमे΄ न्यायालय द्वारा अधिका΄श प्रकरणो΄ मे΄ आरोपियो΄ के दोष मुक्ति होने के कारणो΄ के स΄ब΄ध मे΄ गहन समीक्षा की गई। इस दौरान आईजी ने नये कानून के तहत बेहतर विवेचना कर दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ाने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रत्येक प्रकरण मे΄ फोटो एव΄ वीडियो ग्राफी के महव को बताते हुए विवेचको΄ को जानकारी दिया गया कि किसी भी घटनास्थल का मौका जा΄च करते समय एव΄ जती करते समय फोटो एव΄ वीडिओग्राफी करना निता΄त आवश्यक बताया गया। जिससे मौके से सम्ब΄धित साक्ष्य को एकत्रित किया जा सके और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सके। एफएसएल टीम के पहु΄चने से पूर्व साक्ष्य स΄कलन के तरीको΄ पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समीक्षा के दौरान एनडीपीएस एट के प्रकरणो΄ मे΄ स΄लिप्त आदतन अपराधियो΄ के विरुद्ध कठोर द΄डात्मक कार्रवाई किए जाने एव΄ अपराधियो΄ की दोषसिद्धि प्रतिशत दर मे΄ वृद्धि हो सके और विवेचना की गुणवाा मे΄ सुधार किया जा सके। साथ ही अवैध मादक पदाथोर्΄ की तस्करी से कमाए हुए धन की कुर्की नीलामी करने के उद्देश्य से फाइने΄शियल इन्वेस्टिगेशन कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के स΄ब΄ध मे΄ भी विस्तृत जानकारी दी गई। वही΄ महिलाओ΄ एव΄ बच्चो΄ से स΄ब΄धित ग΄भीर प्रकरणो΄ जैसे अनाचार एव΄ पास्को एट के मामलो΄ मे΄ एफआईआर के पश्चात नवीन कानून प्रावधानो΄ के तहत 60 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से चालान पेश करने के स΄ब΄ध मे΄ जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशा΄त कुमार ठाकुर, एसएसपी जशपुर शशि मोहन सि΄ह, एसपी सरगुजा योगेश पटेल, एसपी एमसीबी च΄द्र मोहन सि΄ह,एसपी कोरिया रवि कुर्रे, एसपी बलरामपुर वैभव बै΄कर रमनलाल एव΄ रे΄ज के समस्त जिला अभियोजन अधिकारी,आईजी स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर मौजूद रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply