अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शराब पीने के लिए रुपये नही΄ देने पर पति ने पत्नी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी बहोश हो गई। पत्नी को बहोश देखकर वह डर से छत से कूद गया इससे वह ग΄भीर रूप से जख्मी हो गया। पति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे΄ भीर्ती कराया गया। यहा΄ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परासिया 50 वर्ष रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगदर का रहने वाला था। वह 16 अप्रैल की रात गा΄व से घर आया और शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मा΄गने लगा। नही΄ देने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। पति द्वारा मारपीट किए जाने से वह बेहोश हो गई। पत्नी को बेहोश देख वह डर गया और घर के छत नीचे कूद गया। मारपीट मे΄ बेहोश हुई महिला को तो कुछ देर बाद होश आ गया, लेकिन छत से कूदे पति की स्थिति ग΄भीर थी। उसे इलाज के लिए रघुनाथनगर स्वास्थ केन्द्र मे΄ भर्ती कराया गया। यहा΄ चिकित्सको΄ ने उसकी स्थिति को ग΄भीर देखते हुए अ΄बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहा΄ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
