रायपुर@ बीएड से ज्यादा डीएलएड हुआ पॉपुलर

Share

प्रवेश परीक्षा आवेदन में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी
रायपुर,17 अप्रैल 2025 (ए)।
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच अब डीएलएड पॉपुलैरिटी बीएड से भी ज्यादा हो गई है। 2024 में पहली बार ऐसा हुआ है, जब डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए बीएड से ज्यादा आवेदन आए हैं। यह रुझान न केवल शिक्षण व्यवस्था में आए बदलाव को दर्शाता है, बल्कि युवाओं के भविष्य की दिशा भी तय करता है।
इतिहास में पहली बार: डीएलएड के लिए बीएड से ज्यादा आवेदन
छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से अब तक बीएड को ही शिक्षक बनने का मुख्य जरिया माना जाता रहा है। लेकिन 2024 में यह ट्रेंड पूरी तरह बदल गया। बीएड की 14,400 सीटों के लिए जहां 2.55 लाख आवेदन आए, वहीं महज 6,720 डीएलएड सीटों के लिए रिकॉर्ड 3 लाख आवेदन मिले। इससे पहले 2023 में डीएलएड के लिए करीब 1.60 लाख, और 2022 में केवल 91 हजार आवेदन ही आए थे।
क्यों बढ़ी डीएलएड की डिमांड?
डीएलएड की मांग बढ़ने के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि राज्य सरकार ने प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड को अमान्य घोषित कर दिया है। अब सहायक शिक्षक बनने के लिए केवल डीएलएड योग्य माना जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई बीएड डिग्रीधारी युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर रह गए, जिससे यह संदेश गया कि
बीएड करने के बावजूद अवसर नहीं मिल रहे। इसके चलते अब विद्यार्थी सीधे डीएलएड कोर्स की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा,प्राथमिक शालाओं में सबसे ज्यादा वैकेंसी निकलती हैं, और यह वही लेवल है जहाँ डीएलएड की आवश्यकता होती है। इस कारण भविष्य में भी डीएलएड की मांग लगातार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
प्रवेश परीक्षा की अहम जानकारियाँ
इस साल बीएड और डीएलएड दोनों पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी सुबह बीएड और दोपहर में डीएलएड।
ऑनलाइन आवेदन शुरू 28 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथिः 25 अप्रैल 2025(शाम 5 बजे तक)
त्रुटि सुधार की अवधि 26 से 28 अप्रैल 2025
प्रवेश परीक्षा की तिथि 22 मई 2025
परीक्षा केंद्रः सभी 33 जिलों में
परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 33 जिलों में किया जाएगा ताकि सभी अभ्यर्थियों को अपने नजदीकी केंद्र में परीक्षा देने की सुविधा मिल सके।
कॉलेज और सीटों की स्थिति
इस समय छत्तीसगढ़ में-
बीएड की कुल सीटेंः14,400
डीएलएड की कुल सीटेंः6,720
बीएड कॉलेजः 148
डीएलएड संस्थानः 91
यह आंकड़ा दर्शाता है कि सीमित सीटों के बावजूद डीएलएड की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जो आने वाले समय में इन कोर्सेज में विस्तार की संभावना है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply