-संवाददाता-
बलरामपुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के रजखेता इलाके में फोकली महुआ जंगल में महुआ बीनने गई एक बुजुर्ग पंडो महिला पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह की है। पिछले एक महीने में जिले में हाथी के हमले से चार लोगों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वन विभाग ने मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है, शेष राशि औपचारिकताओं के बाद दी जाएगी।
