ग्रामीणों को नहीं मिल रहा बोर उत्खनन का नहीं मिल रहा है लाभ
-संवाददाता-
खड़गवां,15 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। ग्राम पंचायत सिंघत में ग्राम पंचायत के पास शासकीय बोर का उत्खनन किया गया है और ये बोर का उत्खनन पंचायत भवन सिंघत के नाम पर किया गया है और इस बोर उत्खनन की राशि का भुगतान भी ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया है। जबकि इस बोर उत्खनन से स्थानीय ग्रामीणों के उपयोग एवं निस्तार के लिए कराया गया है। जहा स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के नाम पर किया गया बोर का उपयोग निजी रूप से बगल में निवासी राम सिंह इस शासकीय बोर में ट्यूबवेल पंप लगाकर किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां बोर उत्खनन सरपंच रामनारायण सिंह और पंचायत सचिव विमलेश रजवाड़े के कार्यकाल में कराया गया है इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के अनेको कार्य इस ग्राम पंचायत के अंदर हुए है। कोरोना काल के समय कि राशि पंचायत विकास के नाम पर जारी कर फर्जी कागजी कार्यवाही पूर्ण कर आहरित कर ली गईं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कि गईं है। राजीव युवा मितान के नाम पर जारी राशि को भी बंदरबांट किया गया है। पूर्व सरपंच के द्वारा पिछले कार्यकाल मे धरातल पर कुछ कार्य किए बगैर ही फर्जी राशि आहरण कर ली गईं है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जनपद सीईओ रुपेश बंजारे जी को जानकारी देने पर कहाँ कि मै अभी नया नया आया हूँ तो ये सब जानकारी नहीं है।
