कोटा,15 अप्रैल 2025 (ए)। कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इटावा-धनावा रोड पर मोरपा चौराहे के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से करीब पांच फीट दूर गड्ढे में जा गिरे। मृतकों में पति-पत्नी, उनका आठ महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल हैं। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर श्योपुर से अपने गांव भोरां लौट रहे थे। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7ः30 से 8 बजे के बीच हुआ। बाइक सवारों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आठ माह के बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। बाइक सवारों की पहचान भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29), उसकी पत्नी सितारा (27), बेटा लइक (8 माह) और साले की बेटी जोया (17) के रूप में हुई है।
