जयपुर@प्राइवेट पार्ट में छुपाये सोने के दो कैप्सूल

Share


एयरपोर्ट में अधिकारियों ने ऐसे पकड़ा

जयपुर ,31 जनवरी 2022 (ए)। सीमा शुल्क विभाग के एक दल ने रविवार रात को जयपुर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर तस्कर से सोना बरामद किया है. टीम ने दुबई से लौटे तस्कर के पास से 512.700 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, 99.50 प्रतिशत शुद्धता वाले इस सोने की कीमत बाजार में 25 लाख 37 हजार 865 रूपये आंकी गई है. सीमा शुल्क विभाग के सहायक उपायुक्त बी. बी. अटल ने बताया कि दुबई से जयपुर पहुंचे इस यात्री ने तस्करी का सोना पेस्ट के रूप में बने सोने के दो कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाया हुआ था. सीमा शुल्क विभाग के सहायक उपायुक्त बी. बी. अटल ने बताया कि तस्कर से पूछताछ जारी है. उनके मुताबिक अभी तस्कर से और भी कई खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि जयपुर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर आए दिन तस्करी का सोना और अन्य सामान पकड़े जाते हैं.


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply