रायपुर@ नशे में धुत अजय महापात्र नेपत्रकार को कुचलने का किया प्रयास

Share


रायपुर,14 अप्रैल 2025 (ए)।
राजधानी रायपुर में पत्रकारों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अजय महापात्र पिता जुगल किशोर महापात्र, जो ‘गरम मसाला 420’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से ब्लॉगर भी है, ने हाल ही में शराब के नशे में धुत होकर एक युवा पत्रकार के साथ सरेआम गाली-गलौज करते हुए उसे अपनी नीली रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (क्रमांक एमपी 18 सीए 0965) से कुचलने का प्रयास किया।
घटना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैटरर्स संचालक अजय महापात्र को वीआईपी चौक से घेराबंदी कर हिरासत में लिया और थाने लाया गया। लेकिन इसके बाद पुलिस पर राजनीतिक और सामाजिक रसूखदारों द्वारा दबाव बनाकर थाने में जबरन समझौता कराया गया। हैरानी की बात ये रही कि ठीक अगले ही दिन, संचालक अजय महापात्र ने फिर से नशे की हालत में पीडç¸त पत्रकार को फोन कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे आहत होकर पत्रकार ने थाने में दर्ज कराए गए पूर्व समझौते को रद्द कराया और थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर दोबारा उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। ये कोई पहली बार नहीं है जब अजय महापात्र कानून के घेरे में आया हो।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply