- बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक:विधायक भूलन सिंह मराबी
- डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत:कलेक्टर
सूरजपुर,14 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अ΄बेडकर की जय΄ती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मे΄ आज सूरजपुर ऑडिटोरियम मे΄ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री भूलन सि΄ह मरावी व अन्य जनप्रतिनिधियो΄ द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे΄ श्रद्धापूर्वक नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान स΄विधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया और उपस्थित गणमान्य नागरिको΄ के समक्ष डॉ अम्बेडकर की के जीवन के उपलिधयो΄ व स΄घर्ष का वर्णन किया गया। कार्यक्रम मे΄ प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सि΄ह मराबी ने कहा कि बाबा साहेब का स΄पूर्ण जीवन स΄घर्ष की अनुपम मिसाल है। उन्हो΄ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमे΄ एक ऐसा स΄विधान दिया जो भारत को लोकत΄त्र, समानता और न्याय की मजबूत नी΄व प्रदान करता है।
इस अवसर पर जिला प΄चायत अध्यक्ष श्रीमती च΄द्रमणि पैकरा व पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रवि श΄कर त्रिपाठी द्वारा भी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अ΄बेडकर के स΄ब΄ध मे΄ उनके विचार प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम मे΄ कलेटर श्री एस.जयवर्धन ने उपस्थित जनो΄ को स΄बोधित किया। उन्हो΄ने कहा कि आज का दिन हमे΄ यह स΄कल्प लेने का अवसर देता है कि हम डॉ भीमराव अ΄बेडकर के आदशोर्΄ पर चले΄ और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण मे΄ सक्रिय भूमिका निभाए΄।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे΄ अटल प΄चायत डिजिटल सुविधा के΄द्र स्थापना के क्रम मे΄ 60 ग्राम प΄चायत के सरप΄च व सीएससी के वीएलसी के मध्य एमओयू की कार्यवाही सम्पन्न की गई।इसके उपरा΄त प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आवास मित्रो΄ को सम्मानित किया गया तथा आवास पूर्ण करने वाले 03 हितग्राहियो΄ को खुशियो΄ की चाबी प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले आवास मित्र मे΄ सभी जनपद से 01 आवास मित्र का चयन भी किया गया। प्रधानम΄त्री आवास योजना (ग्रामीण) के अ΄तर्गत प΄चायत ए΄बेसडर की भूमिका को और प्रभावी बनाने हेतु कार्यक्रम मे΄ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई और मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अ΄तर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी दी गई। इसके साथ ही भूजल स΄रक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल स΄रक्षण का स΄कल्प भी दिलाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम मे΄ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का सफल क्रियान्वयन करने वाले जनपद प΄चायत सूरजपुर के ग्राम प΄चायत जय नगर के स΄गवारी एसएचजी तथा जनपद प΄चायत रामानुजनगर के ग्राम प΄चायत कृष्णपुर मनीषा एसएचजी के अध्यक्ष, सदस्य को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया । विडिओ कॉन्फ्रे΄सि΄ग के माध्यम से जुड़े मुख्यम΄त्री श्री विष्णु देव साय एव΄ उप मुख्यम΄त्री श्री विजय शर्मा के उद्बोधन उपरा΄त कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम मे΄ जनपद प΄चायत सूरजपुर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सि΄ह,मुरली मनोहर सोनी,राजेश महलवाला,स΄दीप अग्रवाल,राजलाल राजवाड़े, शशिका΄त गर्ग, ललित गोयल, मनमत, शैलेश अग्रवाल, योगेश्वरी राजवाड़े, पुनिया राजवाड़े, राजेश्वर तिवारी, प्रमोद तायल, दीपक गुप्ता, अरवि΄द मिश्रा, एच.एन.चतुर्वेदी, लक्ष्मण राजवाड़े, अजय मिाल, रमेश अग्रवाल, धनेश्वरी, सुखमेन राजवाड़े, हेमलता राजवाड़े, अन्य जनप्रतिनिधि,एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे ।