कोरिया,@क्या पुष्पा मूवी देखकर इंस्पायर हुआ गांजा तस्कर और इस फिल्म की कॉपी कर गांजा की कर रहा था तस्करी?

Share

@ पुष्पा मूवी में जिस तरह चंदन की लकड़ी की तस्करी गाड़ी में चेंबर बनाकर किया जा रहा था ठीक उसी तरह गांजा तस्कर पिकअप में चेंबर बनाकर 92 किलो गांजा दूसरे राज्य ले जा रहा था
@ पुष्पा मूवी के शेखावत बने पटना थाना प्रभारी और बैक टू बैक दो गांजा तस्करी के मामले में की कार्रवाई
@ 18 लाख 20 हजार रूपये किमती 92 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पुष्पा मूवी के तर्ज पर 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में कोरिया पुलिस को मिली बडी सफलता
@ गांजा तस्कर दिपेश कुमार साह 92 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार
@ न्यु पिकअप के ट्राली में चेंबर नुमा बॉक्स बनाकर कर रहे थे पुष्पा मूवी के तर्ज पर गांजा तस्करी…उड़ीसा संबलपुर क्षेत्र से तस्करी कर लाया जा रहा था गांजा…

-रवि सिंह-
कोरिया,13 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फि ल्म पुष्पा व पुष्पा 2 मूवी जो चंदन की तस्करी पर बनी थी किस तरह से चंदन की तस्करी हुआ करती थी इस पर वह मूवी आधारित थी,ठीक उसी मूवी में जिस तरह से चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था उसी से इंस्पायर होकर लगता है कि गांजा तस्कर भी गांजे की तस्करी कर रहे थे,कुछ ऐसा ही मामला कोरिया पुलिस के हाथ लगा जब एक पिकअप के डाले के नीचे गुप्त चैंबर बनाकर 92 किलो गांजा उड़ीसा से कोरिया लाया जा रहा था,जहां गांजा तस्कर अल्लू अर्जुन बनना चाह रहा था तो वही कोरिया के पटना थाना प्रभारी शेखावत की भूमिका में देखने को मिले और आरोपी से 92 किलो गांजा के साथ जप्त किया यह एक हफ्ते में इनकी बैक टू बैक दूसरी कार्यवाही है, यदि देखा जाए तो पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान कि यह एक हफ्ते में दूसरी सफलता है जब उन्होंने बड़े मात्रा में गांजा तस्कर को पकड़ा और उससे गांजा भी जप्त किया ऐसी कार्यवाही से एसपी भी पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपा रहे हैं।
आपको बताते हैं कि अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है पटना थाना पुलिस और विशेष टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल किया विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक पिकअप को रोका गया। पिकअप खाली था। इस पिकअप के नीचे चेंबरनुमा बॉक्स बना था नीचे बने चेंबरनुमा बॉक्स में गांजे से भरी 90 पैकेट रखी हुई थीं। विशेष टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए शनिवार को एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पुलिस के लिए बनी चुनौती एक हफ्ते में दूसरी बार मिली सफलता
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला कोरिया में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर बैढ़न मध्य प्रदेश में खपाने हेतु लाया जा था जिस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिती में इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये विषेश टीम का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिस पर दिनांक 12.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग न्यु पिकअप में चेंबर नुमा बॉक्स बनाकर पुष्पा मूवी के तर्ज पर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर बैढ़न मध्य प्रदेश में खपाने हेतु लाया जा रहा है। इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी निरी0 विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत टेंगनी नाका में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग न्यु पिकअप बिना नम्बर प्लेट के जिस पर जिस पर पिकअप के पीछे बने ट्राली में चेंबर नुमा बॉक्स बना हुआ था वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में 1 व्यक्ति था जिनका नाम पुछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम दिपेश कुमार साह पिता छोटे लाल साह उम्र 30वर्ष सा0 मझौली थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का होना बताये। वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर पिकअप वाहन के पीछे चेंबर नुमा बॉक्स पुष्पा मूवी के तर्ज पर 92 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे था जिसका बाजार मुल्य 18 लाख 20 हजार बतया जा रहा रूपये है। तस्करी में प्रयुक्त न्यु पिकअप वाहन का मुल्य 12 लाख रूपये है। कुल जुमला रकम 32 लाख 20 हजार का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप0 कं0 85 /25 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्यवाही में कुछ सफलतापूर्वक अंजाम देने में इनकी रही सराहनी भूमिका
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरी0 विनोद पासवान,सउनि पोलिकार्प टोप्पो,प्र0आर0 अरविंद कौल,आर0 अमल कुजूर,आर0 अमरेशानंद ठाकुर,आर0 प्रदीप साहू,आर0 संदीप साय,आर0 मनोज मिंज,आर0 शिवम सिन्हा,आर0 सजल जायसवाल,आर0 राघवेन्द्र पूरी, आर0 रामायण सिंह श्याम,आर0 इलयास कुजूर व अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
एक हफ्ते में दो प्रकरण मिलकर 162 किलो गांजा जप्त
एक ही हफ्ते में पटना पुलिस की यह दूसरी कार्यवाही है मादक पदार्थ गांजा को लेकर। कुल 162 किलो गांजा इस दौरान हुआ है। पटना पुलिस की यह सफलता मादक पदार्थों के तस्करों के लिए चेतावनी है कि पुलिस सतर्क है और वह लगातार कार्यवाही के लिए तैयार है।
गांजा तस्करों के लिए मुसीबत बने पटना थाना प्रभारी
पटना थाना प्रभारी गांजा तस्करों के लिए मुसीबत बन गए हैं। संबलपुर उड़ीसा से गांजा बिना पकड़ाए लेकर आ रहे तस्कर को पटना थाना प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्र में दूसरी बार धर दबोचा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply