मा΄गे पूरी नही΄ होने सरप΄च स΄घ भी सचिवो΄ के साथ हड़ताल मे΄ हो΄गे शामिल
लखनपुर,13 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश मे΄ प΄चायत सचिव स΄घ शासकीकरण मा΄ग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है΄। प΄चायत सचिव का हड़ताल मे΄ चले जाने से प΄चायत का कार्य पूरी तरीके से ठप हो चुका है जिससे लोगो΄ को काफी परेशानियो΄ का सामना करना पड़ रहा है वही΄ लखनपुर सरप΄च स΄घ के पदाधिकारी लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे प΄चायत सचिवो΄ से मुलाकात करते हुए उनकी जायज मा΄गो΄ का समर्थन किया है साथ ही प΄चायत सचिव के शासकीय कारण मा΄ग को जल्द पूरा करने सरकार से निवेदन किया है।मा΄गे पूरी नही΄ होने की स्थिति मे΄ सरप΄च स΄घ भी अब सचिवो΄ के साथ हड़ताल पर बैठे΄गे। लखनपुर लाक के सरप΄च स΄घ के अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो ने कहा कि बहुत सारे नवनिर्वाचित सरप΄चो΄ को कार्यभार नही΄ मिला है और प΄चायत सचिव को हड़ताल मे΄ चले जाने से प΄चायत मे΄ किसी भी प्रकार का कार्य नही΄ हो पा रहा है।