Breaking News

रायपुर@ पीसीसी चीफ बैज बोले,पुलिस ने 8 साल की बच्ची को धमकाया

Share

चाचा सहित परिवार को बेदम पीटा, गलत कबूलनामा लिखकर जांच की, अब कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा, सीएम हाउस घेरेंगे
रायपुर,12 अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में कांग्रेस न्याय पथ यात्रा निकालने का ऐलान किया है। कांग्रेस 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक यह यात्रा निकालेगी। यात्रा के अंतिम दिन 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का भी ऐलान किया है। इस संबंध में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई थी. जिसे संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि पीडित परिवार पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है।बैज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बच्ची के परिवार के लोगों को थाने ले जाकर पीटा और यहां तक कि एक 8 साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा गया। उन्होंने कहा कि सरकार लोहारीडीह जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से जांच कराई जाएगी।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना@ पूर्व कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

Share @ पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग,स्वास्थ्य मंत्री ने …

Leave a Reply