भोपाल@ हार्ट सर्जरी में 7 मरीजों की मौत

Share

फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई तेज, चार क्लीनिक सील
भोपाल,12 अप्रैल 2025 (ए)।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी में सात मरीजों की मौत के बाद प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार क्लीनिक को सील कर दिया है। सील किए गए क्लीनिक में होशंगाबाद रोड स्थित तथास्तु डेंटल क्लिनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी का स्किन स्माइल क्लिनिक, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लिनिक और ई-4 क्षेत्र का एस्थेटिक वर्ल्ड शामिल हैं। विशेष रूप से स्किन क्लीनिकों से बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां भी बरामद की गई हैं। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई दमोह की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का हिस्सा है। उन्होंने कहा, जिनके पास चिकित्सकीय डिग्री नहीं है और वे क्लीनिक चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. तिवारी ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि न केवल डॉक्टरों की डिग्री की जांच की जाएगी, बल्कि अस्पतालों में कार्यरत पूरे स्टाफ की योग्यता की भी जांच होगी।


Share

Check Also

तेलंगाना@ तांत्रिक और यूट्यूब वीडियो की सलाह पर 7 महीने की बेटी को मार डाला

Share कोर्ट ने मां को सुनाई मौत की सजातेलंगाना,13 अप्रैल 2025 (ए)। तेलंगाना के सूर्यपेट …

Leave a Reply