नई दिल्ली@ भारत में आज आसमान पर दिखेगा ‘पिंक मून’ का अद्भुत नजारा

Share

नई दिल्ली,12 अप्रैल 2025 (ए)। इस सप्ताह के अंत में आसमान में एक अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। यह खगोलीय घटना रविवार 13 अप्रैल की सुबह लगभग 5:00 बजे देखी जा सकेगी। देशभर के लोग इसे अपने घरों, छतों और बालकनियों से आसानी से निहार सकते हैं। इस बार के पिंक मून को ‘माइक्रोमून’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह चंद्रमा की पृथ्वी से सबसे दूर स्थित पर होगा। इस वजह से यह चंद्रमा सामान्य से थोड़ा छोटा और कम चमकीला दिखाई देगा।
भारत में कब और कैसे देखें ‘पिंक मून’
1- तारीखः रविवार, 13 अप्रैल 2025
2- समयः सुबह 5ः00 बजे (भारतीय
समयानुसार)
स्थानः-पूरा भारत
कैसे देखेंः– अपने घर की छत, बालकनी या खुले मैदान से नजारा देखें। इसके लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं।
पिंक मून की खास बातें
चंद्रमा गुलाबी नहीं होगा। यह एक प्रतीकात्मक नाम है।
यह पूर्णिमा और माइक्रोमून दोनों है।
किसी दूरबीन की जरूरत नहीं, आम आंखों से दिखेगा।


Share

Check Also

तेलंगाना@ तांत्रिक और यूट्यूब वीडियो की सलाह पर 7 महीने की बेटी को मार डाला

Share कोर्ट ने मां को सुनाई मौत की सजातेलंगाना,13 अप्रैल 2025 (ए)। तेलंगाना के सूर्यपेट …

Leave a Reply