सुपारी किलर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

Share

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बैकुण्ठपुर/मनेन्द्रगढ़ 31 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नागपुर निवासी लक्की मिश्रा की षंडयंत्रपूर्वक हत्या करने की नियत से जैतहरी से आए सुपारी किलर को मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर अपना लोहा मनवाय। यह बही है पर भीड़-भाड़ होने के वजह से नही दे पाया घटना को अंजाम। जैतहरी थाना क्षेत्र में किये गये लूट की घटना को भी कोरिया पुलिस के पास कबूला अपना गुनाह। आरोपी राहुल सोनी के उपर जिला बदर सहित लूट हत्या का प्रयास, चोरी आम्र्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, के विभिन्न मामले मप्र एवं छग में दर्ज 20 से अधिक मामले है पंजीबद्ध, अन्य दो आरोपियो पर भी चोरी, बलात्कार के मामले है दर्ज। मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने तीनो आरोपी राहुल सोनी पिता गोकूल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 09 जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (मप्र), अरूण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी भगतबांध थाना कोतवाली जिला अनुपपुर (मप्र), रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी जमूना कालरी थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर (मप्र) को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपियों से दो नग देशी कट्टा 9 एमएम, जिन्दा कारतुश दो नग एक नग नकली पिस्टल व एक नग धारदार चाकू एवं एक मोटर सायकल बजाज पल्सर भी बरामद होई।
मिलिजनाकारी के अनुसार थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बिना नम्बर के मोटर सायकल पर नागपुर से होतु हुये मनेन्द्रगढ़ की तरफ आ रहे हैं साथ में अवैघ हथियार रखे हैं उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में तीन पार्टियां तैयार की गई जिन्होने आरोपियो को चिन्हांकन घेराबंदी व धरपकड़ की कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की मांनीटरिंग में की गई वे लगातार टीमो के संम्पर्क में थे जैसे ही हथियार बंद आरोपी मनेन्द्रगढ़ शहर में दाखिल हुये उन्हे योजनाबद्व तरीके से पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर ही आरोपियो के पास से दो नग कट्टा व जिन्दा राउण्ड, चाकू बरामद कर उन्हे थाना तलब किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियो ने अपना क्रमश: राहुल सोनी पिता गोकूल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 09 जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनुपपुर, अरूण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी भगतबांध थाना कोतवाली जिला अनुपपुर, रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी जमूना कालरी थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर बताया। आरोपी राहुल सोनी पूछताछ दौरान बताया कि पूर्व में नागपुर के लक्की मिश्रा के साथ उसका विवाद था तथा मै काफी दिनो से उसकी हत्या करने की फिराक मे था कल उसने अपने साथी अरूण राठौर एवं रोहित बसोर के साथ मिलकर नागपुर निवासी लक्की मिश्रा की हत्या करने की योजना बनाई तथा अपनी पल्सर मोटर सायकल से तीनो नागपुर गये योजनानुसार लक्की मिश्रा के घर के पास काफी देर इंतजार किये व वहां उपस्थित बच्चो के माध्यम से उसको बुलाने का प्रयास किया किन्तु काफी भीड़-भाड़ होने से घटना कारित करना संभव नही हो पाया और किसी और दिन मौका पाकर हत्या करेंगें सोचकर वापस अनुपपुर लौटने लगे। आरोपी राहुल सोनी ने बताया कि जिला उमरिया मानपुर में भी सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने का प्रयास सहित लगभग 20 से अधिक मामले उस पर दर्ज है, वर्तमान में थाना जैतहरी मे भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियो से पूछताछ पश्चात आरोपियो के कृत्य अपराध सदर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट 120 बी भादवि का होने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक नईम खान, प्रधान आरक्षक दानिश शेख, पुरूषोत्तम बघेल, आरक्षक इस्ताक खान, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शंभू यादव, हाफिज कुरैशी, का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि हमारी चूक

आरोपियों को पुलिस को सफलता तब मिली जब वह रात्रि गश्त में थे जबकि आरोपी राज्य का सीमा लांघ कर मनेन्द्रगढ़ घुसे थे वहां पर भी पुलिस मौजूद रहती है पर वह इन्हें नहीं पहचान पाए, यदि गश्ती के दौरान आरोपी नहीं पकड़ाते तो शायद हो सकता था कोई बड़ा वारदात अंजाम दे सकते थे, इस पर पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि यह चुक है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply