सुकमा@ एसीबी-ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा

Share

वन कर्मियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ छापेमारी जारी…
सुकमा,11 अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीमों ने आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीमों ने वन विभाग के कर्मचारियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों से जुड़े कुल आठ ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई सुकमा,दोरनापाल और कोंटा समेत चार अलग-अलग स्थानों पर एक साथ अंजाम दी गई।गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के लगभग बारह ठिकानों पर भी इसी मामले में कार्रवाई की गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस राशि में हुए कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में चल रही है। इस मामले में अब तक कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, इसी मामले में वन विभाग के एक बड़े अधिकारी, डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त रुख को दर्शाती है। लगातार दूसरे दिन हो रही इस व्यापक छापेमारी से जिले के वन विभाग और तेंदूपत्ता प्रबंधन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीमें बारीकी से दस्तावेजों और अन्य सबूतों की पड़ताल कर रही हैं, ताकि इस कथित घोटाले की तह तक पहुंचा जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@केशगंवा की महिलाएं अब जैविक खेती के जरिये आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही…

Share -रवि सिंह-बैकुंठपुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड स्थित ग्राम केशगंवा की …

Leave a Reply