जांजगीर-चांपा@ लेखापाल पर गिरी गाज,रिश्वत लेकर नपे

Share

जांजगीर-चांपा,10 अप्रैल 2025 (ए)। शिक्षा विभाग में पदस्थ लेखापाल ने अपने ही विभाग के शिक्षक से फार्म 16 को जमा करने के एवज में 500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रुपये देने के बाद ही फार्म जमा करने की शर्त रख दी थी। इससे परेशान शिक्षक ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी को जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। कमेटी ने रिपोर्ट के बाद शिकायत को सही पाते हुए घुसखोर लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी। कमेटी की अनुशंसा के बाद डीईओ ने लेखापाल को निलंबित कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply