अंबिकापुर,@बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर आ रहे साइबर गिरोह के कॉल,रहें सावधान!

Share


अंबिकापुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। साइबर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अजमाए जा रहे हैं। कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर पालकों के पास फोन आ रहे हैं। सूरजपुर सहित अन्य जिलों में इस तरह के फर्जी कॉल पालकों के पास आ चुके हैं। इस मामले को सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने गंभीरता से लेते हुए जिले के लोगों को ऐसे कॉल पर विश्वास न करने और झांसे में न आने की अपील की है।
सरगुजा एसपी ने लोगों से अपील किया है कि वर्तमान में 10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा के बाद सायबर ठग नए प्रकार की ठगी की घटना कारित कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व अन्य जिले में बोर्ड की परीक्षा दे चुके बच्चों के पालकों को अनजान नम्बरों से फोन कॉल आए और फोन कॉल में साइबर ठग बच्चों को बोर्ड परीक्षा में पास करवाने की जिम्मेदारी लेकर पालकों से एक निश्चित रकम की मांग की गई है। सायबर ठग विद्यार्थियों के पालकों को फोन कर 5 से 10 हजार की डिमांड किए जा रहे हैं।
गिरोह परीक्षा परिणाम से जुड़ी फर्जी कॉल्स के जरिए छात्रों और उनके अभिभावकों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये फर्जी कॉलर खुद को शिक्षा मंडल का अधिकारी या किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा होना बताकर कहते हैं कि वे नंबर बढ़वा सकते हैं या फेल हुए छात्र को पास करवा सकते हैं। सरगुजा एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि ऐसे कॉल अपने पर झांसे में न आएं और इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने को दें।
इन बातों का रखें ध्यान
कोई भी अज्ञात कॉलर यदि परीक्षा परिणाम या नंबर बढ़ाने की बात करे,तो सर्वप्रथम अपनी बैंकिंग जानकारी ओटीपी,यूपीआइ डिटेल्स ना दें। अफवाह फैलाने से बचें। हर सूचना की पुष्टि स्कूल या परीक्षा केंद्र से करें। अगर आपका भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ है तो आपको जागरूक होने की अवश्यकता है। विद्यार्थी और पालक ऐसे फर्जी कॉल कों ध्यान ना दे उक्त नंबर को तत्काल लॉक करें। साथ ही साइबर के ऑनलाइन जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देकर नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल में भी सूचना प्रदान करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply