नई दिल्ली@ आरबीआई ने घटाया रेपो रेट

Share

0.25 प्रतिशत की कटौती…
सस्ती होगी ईएमआई…
शेयर बाजार पर भी असर…
नई दिल्ली,09अप्रैल 2025 (ए)।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की। अब रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत हो गया है।आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद यह ऐलान किया। इससे लोन लेने वालों की ईएमआई में राहत मिलेगी और शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिल सकती है। यह संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में दूसरी बैठक है। इससे पहले फरवरी 2025 में भी रेपो रेट में कटौती की गई थी। लगातार दूसरी बार रेपो रेट घटने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कोशिश साफ झलकती है
रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर आरबीआई बैंकों को अल्पकालिक लोन देता है। यह बैंकों के लिए लोन की लागत तय करता है। अगर बैंक लंबी अवधि का लोन चाहते हैं, तो उन्हें बैंक रेट पर लोन मिलता है।
आप पर क्या असर पड़ेगा?
कटौती से फायदाः रेपो रेट कम होने से बैंकों को सस्ता लोन मिलेगा, जिससे होम लोन, कार लोन जैसी ईएमआई सस्ती हो सकती है।
बढ़ोतरी से नुकसानः अगर रेपो रेट बढ़ता है, तो लोन महंगे होते हैं और ईएमआई का बोझ बढ़ जाता है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों पर भी असर डाल सकता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply