अंबिकापुर, @योग उद्यान निर्माण होने से शहर स्वस्थ के रूप में एक अलग पहचान मिलेगी : मंजूषा भगत

Share


अंबिकापुर, अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। आज पालीटेक्निक कालेज परिसर अंबिकापुर में श्रीमती मंजूषा भगत महापौर,श्री हरमंदिर सिंह, श्रीमती प्रियंका चौबे,नीलम राजवाड़े, प्राचार्य श्री आर जे पांडेय, विभागाध्यक्ष श्री दिव्यांशु प्रसाद तथा समस्त कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में सर्वप्रथम महापौर, सभापति महोदय का स्वागत अभिनन्दन किया गया,तत्पश्चात संस्था परिसर में बनाए जा रहे योग उद्यान का भ्रमण किया गया,उन्हें योग उद्यान निर्माण हेतु सहयोग करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, महापौर, सभापति महोदय के द्वारा अविलंब सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया है और कहा गया कि निश्चित रूप से शहर के मध्य में गांधी चौक में योग उद्यान निर्माण होने से शहर स्वस्थ के रूप में एक अलग पहचान मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्रीमती आरती चौबे,कान्ता तिर्की, दीपक सोनी, संजीव सिंह,संदीप सार्वा,कुमार प्रियतम,एस रामटेक,डोंगरे,नीरज वर्मा,रवि पांडेय,विमान मुखर्जी, विनोद जायसवाल,विरेन्द्र सिंह, भारतेन्दु वर्मा,संजय यादव, आशुतोष दुबे,इन्दरजीत देवांगन आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply