सूरजपुर,@मां कुदरगढ़ी के दरबार में भव्य जगराता

Share

सूरजपुर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। श्री नयुवक दुर्गा मंडल के द्वारा कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष एंव वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा,मेला अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर प्रताप सिंह,रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोयल, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री शैलेश गोयल,संस्कार अग्रवाल का एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया। तथा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भंडारे में श्री नवयुवक दुर्गा मंडल की ओर से?11000/ का श्री दान दिया गया। जगराता कार्यक्रम में मंडल के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीयो के साथ सफाई कर्मचारी, नागरिक बंधुओ एवं माता के भक्तों का भरपूर सहयोग रहा। मंडल प्रमुख मदन लाल गोयल, संरक्षक धर्मवीर अग्रवाल,अध्यक्ष राजेश अग्रवाल राजू,व्यवस्थापक नरेश बंसल, सचिव हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता, सहसचिव अजीत गुप्ता, प्रवक्ता गैबीनाथ साहू,रमेश अग्रवाल,विजय शंकर साहू, कृष्ण चंद्र पुरी,अवधेश पुरी,सूरज अग्रवाल,वीरेंद्र गर्ग, संजय रोहिल्ला,मनोज गुप्ता, अनंतराम साहू,धर्मपाल राजवाड़े,कैलाश चौधरी,चंद्रकांत अग्रवाल,सुमित देवांगन, अशोक कुमार फौजी,सौरभ अग्रवाल,रोशन ठाकुर,नंदकिशोर ठाकुर,रंजन ठाकुर,विनोद कुमार साहू,योगेश कुमार गुप्ता,पवन कुमार बंसल,अंकित तायल,मुकेश मित्तल,मोंटू मित्तल, विजेंद्र गुप्ता,राकेश जिंदल,पूर्व सचिव प्रेम शंकर सोनी,राजेश साहू,कुमुद साहू,प्रेम ठाकुर,विनोद मित्तल,यश गोयल,कान्हा गोयल, कमल किशोर पांडे,शिव कुमार साहू,शुभम कसेरा,सभी का सराहनीय योगदान रहा।
श्री हनुमान जयंती के अवसर पर जगराता का कार्यक्रम
श्री हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक – 12 /04 /2025 दिन- शनिवार को नगर पालिका के सामने स्थित श्री बजरंगबली मंदिर के सामने रंगमंच में भजन संध्या का कार्यक्रम शाम 8:00 बजे आयोजित किया गया है। सभीजनों से आग्रह किया गया है,कि समय पर उपस्थित होकर भजनों का रसपान करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply