रायपुर@ रायपुर की बेटी ने पीएम मोदी को बताई हाउस ऑफ पुचका की सक्सेस स्टोरी

Share

पीएम से मिलकर उत्साहित हैं युवा उद्यमी
रायपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से मुलाकात की। इस खास बातचीत में युवती ने घर पर खाना पकाने से शुरू होकर एक सफल कैफे व्यवसाय खड़ा करने तक की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की। यह चर्चा 8 अप्रैल 2025 को हुई, जिसका वीडियो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया। सीएम ने लिखा, आसमान की कोई सीमा नहीं होती। यह कहानी हर युवा को प्रेरित करने वाली है।
हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक का अनुभव
रायपुर के समता कॉलोनी में हाउस ऑफ पुचका चलाने वाली इस युवा उद्यमी ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत की और आज एक फलता-फूलता कैफे स्थापित कर लिया। उनकी कहानी मेहनत, लगन और मुद्रा योजना के सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है। पीएम ने उनकी हिम्मत और सफलता की जमकर तारीफ की।
33 लाख करोड़ का लोन,युवाओं का भविष्य
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन बिना गारंटी के दिया गया है। यह योजना देश के नौजवानों के लिए है, मेरे लिए नहीं। उन्होंने बताया कि अब तक 52 करोड़ लोन वितरित किए जा चुके हैं, जिसने लोगों का जीवन बदला है। एक अन्य लाभार्थी ने पीएम को अपनी सफलता की कहानी सुनाई कि कैसे मुद्रा लोन से उनका बिजनेस सालाना 12 लाख से बढ़कर 50 लाख टर्नओवर तक पहुंच गया और वे घर भी खरीद सके। उन्होंने इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply