मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,
आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबित
जयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। जयपुर में गत रात हिट एंड रन मामले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आरोपी उस्मान खान, जो कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर था,को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद शहर में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह से ही लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पहले नाहरगढ़ थाने पर प्रदर्शन हुआ, फिर प्रदर्शनकारियों ने छोटी चौपड़ चौराहे पर मोर्चा संभाला। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है—मृतकों के परिजनों को मुआवजा, घायलों को बेहतर इलाज और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई।
हादसे की गंभीरता और उग्र माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय व्यापारियों ने भी घटना के विरोध में अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद कर दी हैं। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, वहीं पींडि़त परिवारों से बातचीत का दौर भी जारी है।
