एमसीबी¸@अमृतधारा वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए दो स्श्वष्टरु कर्मी की डूबने से मौत

Share


एमसीबी¸,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए स्श्वष्टरु हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के 2 अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि, तीनों को तैरना नहीं आता था। घटना पोड़ी थाना इलाके के नागपुर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक,मरने वालों की पहचान शुभम मलार निवासी शहडोल और पृथ्वी सेटी निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है। दोनों स्श्वष्टरु के अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। दरअसल,स्श्वष्टरु चिरमिरी में पदस्थ अधिकारियों समेत 8 लोग मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए अमृत धारा जल प्रपात गए थे। वे शाम करीब 4 बजे अमृतधारा जल प्रपात के नीचे हसदेव नदी में नहा रहे थे। इस दौरान नहाने समय 3 कर्मचारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। एक कर्मचारी किसी तरह निकलने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह की टीम और स्श्वष्टरु की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। शुभम मलार और पृथ्वी सेटी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि, अमृतधारा जल प्रपात में नीचे जाकर नहाना प्रतिबंधित है। प्रशासन ने हादसों के कारण अमृतधारा जल प्रपात के कुछ इलाकों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। यहां सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। यहां नियमित निगरानी नहीं की जाती है। इसलिए यहां आने वाले लोग मनमाने तरीके से पानी में उतरकर नहाते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply