नई दिल्ली,@ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी

Share

आतंकी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों की ली तलाशी
नई दिल्ली,08 अप्रैल 2025 (ए)।
नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने आज मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई यह मामला दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमलों से संबंधित है। इसी मामले को लेकर एनआईए की टीमों ने विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार और अमेरिका स्थित गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों की गहन तलाशी ली है।
एनआईए को मिले कई सबूत
आज सुबह दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में 8 जगहों पर की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। बम विस्फोट की घटना के पीछे की पूरी साजिश के सुराग के लिए एनआईए द्वारा सामग्री की जांच की जा रही है, जिसमें हमले में शामिल आरोपियों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।
एनआईए किस मामले की कर रही जांच?
जानकारी दे दें कि दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमला किया गया था। विस्फोट ह्यूमन नाइट क्लब के बाहर सुबह करीब 5ः15 बजे हुए और इसकी तस्वीरें पास के क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। मामले में गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई थी।
गोल्डी बरार का नाम आया था सामने
ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जिम्मेदारी ली थी। एनआईए द्वारा की गई बाद की जांच में मलिक और नामित आतंकवादी गोल्डी बरार के नाम का खुलासा हुआ,जिसने पहले क्लब मालिकों को धमकी दी थी और उनसे पैसे ऐंठने के लिए बम ब्लास्ट किया था, जो इन ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड था। एनआईए ने 2 जनवरी 2025 को मामला दर्ज किया था जिसमें आगे जांच जारी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply