अंबिकापुर,08 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। कार से घर जा रहे निजी अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने, जानलेवा हमला करके सिर फोड़ने और कार को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली थाना के पास तक वे इनका पीछा करते आए और कार का कांच फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिकारी रोड, बौरीपारा निवासी डॉ. प्रमेन्द्र सिंह पिता रामबिलास सिंह शहर के एक निजी अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत हैं। 07 अप्रैल को वे रात करीब 10.30 बजे अस्पताल से अपनी कार क्रमांक सीजी 15 ईए 6272 से घर जा रहे थे। शिकारी रोड में अशोक सोनी,अविनाश सोनपाकर और संजय ठाकुर उनके कार के सामने आकर उनका रास्ता रोक दिए। तीनों युवक उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांग कर रहे थे। जब उन्होंने रुपये देने से इन्कार किया तो वे गालीगलौज करते हुए ईंट से प्राणघातक हमला कर दिए, जिसमें उनके सिर से खून निकलने लगा और वे लहूलुहान होकर गिर गए। इस दौरान सौरभ सिंह और राजेन्द्र सिंह ने बीच-बचाव किया और उन्हें कार में लेकर कोतवाली थाना जा रहे थे। कोतवाली थाना के करीब पहुंचे ही थे कि पुनः पीछा करते आ रहे युवकों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी किया, जिससे कार का कांच फूट गया। चिकित्सक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धारा 126 (2), 296, 115 (2),119 (1), 3(5), 324 (4) का मामला दर्ज कर लिया है। चिकित्सक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उनका उपचार चल रहा है।
