अंबिकापुर@नशा के लिए रुपये नहीं देने पर मां से मारपीट

Share

अंबिकापुर, 07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नशा करने के लिए रुपये नहीं देने पर नशेड़ी पुत्र अपनी मां को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए घर में रखे सामानों को तोडफ़ोड़ दिया। पुत्र की हरकतों से परेशान मां थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज करके विवेचना में लिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र की उषा सोनी ने पुलिस को बताया है कि उसका लडका प्रिंस सोनी ऊर्फ टिंकू नशे का आदी है। नशा करने के लिए वह उनसे पैसे की मांग करता है। पैसा नहीं देने पर लड़ाई-झगड़ा करते रहता है और अपने हाथ को भी लेड से जगह-जगह काट दिया है। 5 अप्रैल की शाम 5 बजे के लगभग वह अपनी मां से नशा के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब वह रुपये देने से इन्कार कर दी तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का से मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर उसके पति राम रतन सोनी आए और बीच-बचाव किए। इसके बाद आरोपी पुत्र घर में रखे अलमारी, कूलर, कुर्सी एवं अन्य समान को तोडफ़ोड़ दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply