अंबिकापुर, @अलग-अलग हादसे में घायल दो युवक की मौत

Share

अंबिकापुर, 27 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। दो अलग-अलग सडक हादसे में घायल दो युवक की मौत हो गई। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार भूषण भगत उम्र 30 वर्ष कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम करकली का रहने वाला था। वह रविवार को भजीजा मनोज के साथ बाइक से गांव में ही गया था। वापस लौटने के दौरान दोनों दुर्घटना में घायल हो गए थे। दोनों को बलरामपुर से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान भूषण की मौत हो गई। दूसरी घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अमदरी की है। 41 वर्षीय सिंह साय पहाड़ी कोरवा रविवार को बाइक से राजपुर जाने निकला था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया था। उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply