अंबिकापुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचाययत सचिव 17 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार को जिला मुख्यालयों में रैली निकाल कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव संघ का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं 20 मार्च को दिल्ली के जनतर-मंतर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पैकरा ने बताया पंचायत सचिव विगत 30 वर्षों से पंचायतों मे सेवारत है। वर्ष 2023-24 में हए विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। लेकिन आज तक शासकीयकरण नहीं किया गया है। मोदी की गारंटी फेल हो गई है। अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर 17 मार्च पंचयत सविच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 20 दिन बाद भी शासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। वहीं सोमवार को पंचयत सविचों ने जिला मुख्यालय में में रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सविचों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों का कई काम प्रभावित है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की बात हो या प्रधानमंत्री आवास के सर्वे सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं। संघ का कहना है कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
