
कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
रायपुर,06 अप्रैल 2025 (ए)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। ये बवाल इसलिए है क्योंकि गृहमंत्री शाह ने दंतेवाड़ा में अपने संबोधन के दौरान नक्सलियों को ‘नक्सली भाई’ कहकर संबोधित किया। ‘नक्सली भाई’ कहने की बात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अमित शाह और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। वहीं,अब कांग्रेस की बयानबाजी पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने करारा जवाब दिया है। अमित शाह के बयान को लेकर पीसीसी दीपक बैज ने जताई तीखी आपत्ति जताई है। दीपक बैज ने कहा कि हम तो पहले से ही आशंका जाहिर कर रहे थे कि भाजपा और नक्सलियों में सांठगांठ है। केंद्रीय गृह मंत्री का ये बयान इसे साबित करता है, जिन नक्सलियों ने झीरम ने हमारी नेताओं की एक पीढ़ी को खत्म कर दिया। उनको अमित शाह भाई कह रहे हैं। इससे यह भी साबित होता है कि नक्सलियों और भाजपा में भाई-भाई का रिश्ता है। वहीं, दीपक बैज के इस बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों को भाई कहने पर विपक्ष सवाल उठा रही है। हां हम फिर से नक्सलियों से निवेदन करते हैं जो नक्सली मुख्यधारा में जुड़ेंगे वह हमारे भाई हैं। जो मुख्यधारा में नहीं आएं उस पर वैसी कार्रवाई होगी। विकास के बाधकों को मां दंतेश्वरी माफ नहीं करेगी। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित शाह के आरोपों पर दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री जी का यह बयान रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल पर ठीक बैठता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं कहा क्योंकि बस्तर के लिए उनकी कोई उपलब्धि नहीं है। हमारे कार्यकाल में नक्सलवाद सिमट गया था। ं