वेज खाने में निकलीं चिकन की हड्डियां,मचा बवाल
चंडीगढ़ ,06 अप्रैल 2025 (ए)। चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर स्थित जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबे में शनिवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक परिवार को उनके शाकाहारी भोजन में चिकन की हड्डियां मिलीं। अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ इस ढाबे पर खाना खाने आए थे।परिवार के अनुसार,उन्होंने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब वे खाना शुरू किए तो उसमें से चिकन की हड्डियां निकलीं। यह देखकर परिवार आक्रोशित हो गया और ढाबे में हंगामा खड़ा हो गया। पीडç¸त परिवार ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
