Breaking News

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share

सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस लौटते समय नवडीहा और खरा के बीच जंगल में एक कार ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 8 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जाकारी के अनुसार, बाइक पर सवार एक पिता अपनी 8 साल की बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वे नवडीहा के जंगल के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, ताकि उसका बेहतर इलाज किया जा सके। कार में चार लोग सवार थे, जो बिहारपुर के निवासी थे और कुदरगढ़ देवी धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे।
कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक झपकी आ गई थी, जिससे वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, कार में सवार सभी चार लोगों को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित हैं। इधर, कार और बाइक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के आगे वाला हिस्सा पूरी डैमेज हो गया। बाइक सड़क पर घिसटते हुए दूर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply