अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बिटिया हमारी शान संयोजक छत्तीसगढ़ प्रांत अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कि प्रेमलता गोयल ने बालिकाओं के लिए बालिका दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्ष से 5 वर्ष के श्लोक प्रतियोगिता गायत्री मंत्र सुनाओ ।6 वर्ष से 10 वर्ष की बालिकाओं के लिए फैंसी ड्रेस के साथ प्रस्तुति एवं 11 वर्ष से 20 वर्ष बालिकाओं के देशभक्ति ,फोक डांस का आयोजन ऑनलाइन किया गया। जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्य से बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें गांधी जी ,भगत सिंह ,शिवा जी एवं जवान सैनिक बन कर देश भक्ति गाना गाया।
श्लोक प्रतियोगिता में धानवी केडिया अकलतरा, अवनी अग्रवाल ने प्रथम स्थान ।लोकाव्या अग्रवाल महाराष्ट्र, मायरा अग्रवाल द्वितीय स्थान, आराध्या अग्रवाल मथुरा यूपी, तिशा नरसिंगा पडिया महाराष्ट्र तृतीय स्थान। नव्या अग्रवाल रिशा पढय़िा महाराष्ट्र को प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। फैंसी ड्रेस में नायनिका जैन रायपुर प्रथम। काशवी अग्रवाल अंबिकापुर आरयंश चीरनिया रायपुर ने द्वितीय स्थान। नव्या लविश अग्रवाल महाराष्ट्र, साधविक अग्रवाल उड़ीसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोक डांस में जान्हवी केडिया रायपुर, आव्या गोयल अंबिकापुर प्रथम स्थान। निष्ठा अग्रवाल पत्थलगांव, पंखुड़ी अग्रवाल कुम्हारी द्वितीय, पारुल अग्रवाल कुम्हारी, कनक अग्रवाल ,श्रेया अग्रवाल शिवानी अग्रवाल झारखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इस मंच के माध्यम से प्रेमलता गोयल ने कहा कि बालिकाएं अपनी प्रतिभा और क्षमता का उपयोग कर सदैव आगे बढ़े एवं बालिका शिक्षित होकर अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़े।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …