Breaking News

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share


कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश से माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान के तहत् फिट इंडिया मिशन के तहत ह्लद्धद्ग ह्यह्वठ्ठस्रड्ड4 शठ्ठ ष्4ष्द्यद्ग फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर अपनी फिटनेस को बेहतर करने और एक्सरसाइज /साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में दिनांक- 6/4/2025 रक्षित केंद्र ग्राउंड कोरबा से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली मे पुलिस बल, नगरसेना और एनसीसी के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए । इस रैली का उदेश्य था,पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सभी लोग अपनी बेहतर स्वास्थ बनाये रखने हेतु प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट अपने शारीरिक व्यायाम के लिए समय निकाले ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों से अपील किया कि अपने पसंद से साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपने दिनचर्या में शामिल कर और ओवरइटिंग से बचे, ताकि पाचन संबंधी समस्या से बचा जा सके, क्योंकि अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती है। इन सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखें। उक्त फिटनेस रैली निर्धारित रूट प्लान के अनुसार पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर – कोसाबाड़ी चौक – सुभाष चौक – महाराणा प्रताप चौक-गुरु घासीदास चौक-टीपी नगर चौक -सीएसईबी चौक-जैन चौक-ङ्कढ्ढक्क रोड-आई टी आई कोसाबादी चौक- से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर,रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा एवं निरीक्षक रूपक शर्मा,अभिनव कांत, ललित चंद्रा, दुर्गेश वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त मिशन के दौरान लगभग 120 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए ।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply