जशपुर,@डॉक्टर के घर से 1 लाख 40 हजार के कीमती सामान चोरी

Share

जशपुर,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। निजी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने अपने ऑफिस के मार्केटिंग कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगया है। डॉक्टर ने कार की चाबी, एप्पल आई वाच, स्टनलेस स्टील टॉमी हिल फिगर वॉच, एप्पल आई पोर्टस 2 नग एवं बाीक क चाबी चोरी करने की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। कुल चोरी 1 लाख 40 हजार रुपए बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार डॉ. बीव्हीएस राम शहर के गांधीनगर स्थित हरि देवेन्द्रम कालोनी में रहता है और शहर के एक निजी अस्पताल में न्यूरो सर्जन है। वह गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुलिस को बताया है कि मेरा आफिस में ही अभिषेक सिंह मार्केटिंग का काम करता है, जो मेरे निवास पर अभिषेक ङ्क्षसह का आना जाना रहता है। उसके द्वारा मेरी कार की चाबी, एप्पल आई वाच, स्टनलेस स्टील टॉमी हिल फिगर वॉच, एप्पल आई पोर्टस 2 नग एवं बाइक की चाबी चोरी कर ले गया था। जिसमें में से बाइक एवं कार की चाबी वापस कर दिया है। उसके वापस करने के पूर्व में उक्त चाबी के रिपेयर में करीब 70 हजार रुपए खर्च कर पड़ा है। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि चोरी से 1 लाख 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक ङ्क्षसह के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply