अंबिकापुर,@एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। 5 दिन पूर्व गांधीनगर स्थित आरक्षक के सूने मकान में घुसकर एके-47 रायफल व जेवरात चोरी करने वाले आरोपी सागर सिंह व प्रहलाद दोनों आदतन बदमाश हैं। दोनों आोपियों ने आरक्षक के घर वारदात को अंजाम देने के बाद 4 अपै्रल को नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शहर के कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की सामान खपाने में आरोपी सागर की मां शांति सिंह मदद करती थी। पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर का गनमैन है। 30 मार्च को वह सीईओ के साथ बलरामपुर से अंबिकापुर आया था। 1 अप्रैल को वह पत्नी के साथ अपने गृहग्राम बटईकेला गया था। इस दौरान उसने अपनी एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस घर में छोड़ रखा था। 2 अप्रैल की रात लौटा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर पार घर से गायब थे। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी थी। रायफल व कारतूस चोरी की बात से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था।
पुलिस ने जांच के बाद रायफल व कारतूस चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गांधीनगर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सागर चौहान पिता अशोक चौहान 24 वर्ष, उसकी मां शांति चौहान व प्रहलाद चौबे पिता योगेंद्र चौबे 18 वर्ष शामिल हैं। सागर व प्रहलादशातिर चोर हैं,उन्होंने पूर्व में भी कई घरों में चोरियां की हैं। वहीं आरोपियों के कब्जे से नशीले सीरिंज भी बरामद हुए हैं। आरोपी सागर चौहान व प्रहलाद चौबे ने आरक्षक के घर से रायफल व कारतूस चोरी करने के बाद उसे जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने सागर चौहान के घर के पास से गड्ढा खोदकर उन्हें बरामद किया। रायफल व कारतूस छिपाने में सागर की मां शांति ने भी मदद की थी। अन्य चोरी के मामले में भी सामान छिपाने व उन्हें बिक्री करने में भी शांति का हाथ रहता था।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply