Breaking News

अम्बिकापुर@अम्बिकापुर में बनेगा उत्तरी छत्तीसगढ़ का पहला शूटिंग रेंज

Share

अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। उत्तरी छत्तीसगढ़ का पहला शूटिंग रेंज अंबिकापुर में बनेगा।गांधी स्टेडियम में बन रहे इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ी शूटिंग,टेबल टेनिस,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्कवैश जैसे खेल एक छत के नीचे खेल पाएंगे।नगरनिगम के वरिष्ठ एमआईसी सदस्य एवम राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने गांधी स्टेडियम में चल रहे इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया इनडोर खेलों के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से खेल मंत्रालय को भेज भेजा गया था।अम्बिकापुर विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के विशेष प्रयास से इनडोर स्टेडियम की लिए साढ़े चार करोड़ की स्वीकृति मिली। निविदा के बाद 4.06 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।भवन का ले आउट प्लान, निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता के प्रति संतोष जताया और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश तकनीकी अमले को दिया। नगर निगम के लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, स्क्वेश बैडमिंटन, सहित अन्य खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैक तैयार किए जाएंगे। इंडोर स्टेडियम में एक शूटिंग रेंज भी बनाया जाएगा निशानेबाजी का अभ्यास करने वाले खिलाडय़िों को इस शूटिंग रेंज से अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के यह पहला सर्व सुविधायुक्त शूटिंग रेंज होगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के ई ई सुनील सिंह,एसडीओ रवि, राम,सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply