अनूपपुर@रेल लाइन पार करते वन्य प्राणी तेंदुआ की मौत

Share


अनूपपुर,30 जनवरी 2022 (ए)।
वन परीक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत बिजुरी से बोरीडाड के मध्य शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि रेलवे लाइन पार करते समय कि,मी, 921/ 46 पर एक तेंदुआ की मौत हो गई घटना की जानकारी रेल्वे पेट्रोलिंग कर रहे दल को रविवार की सुबह 9:30 बजे पेट्रोलिंग दौरान तेंदुआ के मृत स्थिति में होने तथा घसीटने को देखकर रेलवे विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र बिजुरी को दी गई जिस जानकारी पर वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी सुश्री जीतू सिंह द्वारा वन अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मृत तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ करते हुए घटना की जानकारी वरिष्ठ वन अधिकारियों को प्रदाय कर कार्यवाही सुरू की


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply