सूरजपुर@हत्या के मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। आज ग्राम तेलसरा निवासी शिव सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने भाई प्रमोद और हीरालाल के साथ शनिवार के शाम को गांव में शादी-मण्डप का बाजा देखने गए थे जहां बृजलाल सिंह के दुकान के पास बैठे थे इसी दौरान प्रमोद मोबाईल में किसी से बात करते हुए बृजलाल सिंह के घर परछी में जाकर बात करने लगा इसी दौरान बृजलाल फोन पर किसको गाली-गलौज कर रहे हो कहीं और जाकर गाली-गलौज करों इसी बात को लेकर प्रमोद व बृजलाल सिंह के बीच विवाद होने लगा इसी बीच बृजलाल सिंह ने लकड़ी का फारा से प्रमोद के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने प्रकरण के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने आरोपी बृजलाल सिंह पिता रामसुन्दर उम्र 28 वर्ष को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फारा जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई हीरालाल साहू, आरक्षक राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply