अंबिकापुर@संभाव महिला मंच ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

Share


अंबिकापुर,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। संभाव महिला मंच द्वारा महिलाओं का रोजा इफ्तार का आयोजन अलंकार ग्रीन्स में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मंजूषा भागत, कार्यक्रम के अध्य्क्ष डॉ. पुष्पा सोनी, विशिष्ठ अतिथि डॉ. रसप्रीत ढिल्लो, शारदा अग्रवाल, पार्षद श्वेता गुप्ता, पूनम मिश्रा, संतोष पांडेय थे। मंच के संयोजिका वंदना दाा ने बताया कि महिलाओं के लिए रोजा इफ्तार का आोजन वर्ष 2015 से निरन्तर चल रहा है। इसमें मुस्लिम समाज की बहनें शामिल होतीं हैं। वहीं मंच के द्वारा नवरात्र के दौरान फल का वितरण भी किया जाता है। इस दौरान डॉ. पुष्पा सोनी एवं डॉ. जसप्रीत कौर ढिल्लो ने संभाव महिला मंच को एक सशक्त मंच बताया। इन्होंने कहा कि यह मंच अपने आप में एक अनूठी पहचान साबित की है। इस मंच के माध्यम से अनेकता में एकता के दर्शन देखने को मिलते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत- संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान आशा राणा, संजीता स्वर्णकार, सरीता सिंह, किरण गुप्ता, नीलिमा गोयल, मुक्ता गुप्ता,रंजू अग्रवल,रेखा इंगोले,ज्योति द्विवेदी,हेना खान,नुजहत नीलू,हिना परवीन,अंजुम शमीम,डॉ. शबनम खान सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply