रायपुर@ छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब

Share

रायपुर,28 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरें घोषित कर दी हैं। सरकार ने शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी करने का फैसला किया है, जिससे शराब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। इस फैसले के तहत 1000 रुपये की शराब की बोतल पर 40 रुपये तक की बचत होगी। इसके अलावा, राज्य में मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा अब उपलब्ध नहीं होगा। प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत शराब की खरीद और बिक्री में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply