अंबिकापुर,@कीटनाशक सेवन कर ग्रामीण ने दी जान

Share

अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने से ग्रामीण का हाथ टूट गया था। तीन माह तक इलाज चलने के बावजूद ठीक नहीं होने से आहत ग्रामण ने कीटनाशक सेवर कर ली थी। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बजराम कुजूर पिता जगुराम कुजूर उम्र 56 वर्ष बांसा थाना कोतवाली का रहने वाला था। 27 दिसंबर को गांव के ही एक व्यक्ति ने इसके साथ मारपीट किया था। इससे इसका हाथ टूट गया था। काफी दिनों तक उसका इलाज जिला अस्पताल में चला था। इसके बावजूद भी उसका हाथ ठीग नहीं हुआ था। इससे वह परेशान रहता था। गुरुवार की शाम को वह अपने घर में कीटनाशक सेवन कर लिया। परिजन उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply