नई दिल्ली,27 मार्च 2025 (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 वीं की अकाउंटेंसी परीक्षा में बुनियादी गैर-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। यह कदम छात्रों की गणना संबंधी मानसिक दबाव को कम करने के लिए उठाया जा रहा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए एक पैनल बनाया जाएगा जो इसके उपयोग से जुड़ी स्पष्ट गाइडलाइंस तैयार करेगा ताकि सभी स्कूलों में एकरूपता बनी रहे। फिलहाल, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के विशेष जरूरतों वाले छात्रों को कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।
