मेरठ@पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी देने वाला दरोगा लाइन हाजिर

Share


मेरठ,26 मार्च 2025 (ए)।
मेरठ जिले में हाल ही में एक पुलिस चौकी का निर्माण हुआ. बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में उसका उद्घााटन हुआ। नई नवेली चौकी की कमान दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई। उद्घाटन के दिन चौकी में पूजा-अर्चना हुई, लड्डू बंटे, दावत हुई। मगर शाम को चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। कहा जा रहा है कि यही इफ्तार पार्टी देना दारोगा के लिए मुसीबत बन गया। उन्हें 24 घंटे के अंदर ही चार्ज से हटा दिया गया। बिना सीनियर को बताए चौकी में इफ्तार पार्टी के आयोजन पर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एक्शन ले लिया। चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह लाइन हाजिर कर दिए गए।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply