- खोंगापानी नगर पंचायत उपाध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सोप और नाम लिखने की मांग…
- डॉ भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक मांगलिक भवन का लोकार्पण हुआ पर उसमें उनका नाम नहीं लिखा गया…
- क्या मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस बात का ज्ञान नहीं था या फिर किसी के प्रभाव में ऐसा किया गया या फिर नाम परिवर्तन की तैयारी है?
एमसीबी,26 मार्च 2025 (घटती-घटना)। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 75 लाख की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में नगर पंचायत खोंगापानी कार्यालय को प्राप्त हुई थी इस भवन का भूमिपूजन तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों व तत्कालीन नगर पंचायत खोंगापानी की तत्कालीन अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी तत्कलीन परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया था किन्तु पूर्व कार्यकाल में नगर में भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार काबिज थी, भारतीय जनता पार्टी की काबिज नगर सरकार द्वारा दूषित निकृष्ट मानसिकता का परिचय देते हुए मांगलिक भवन में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम तक नहीं लिखवाया, वह सिर्फ इसलिए क्योंकि इस भारतरत्न संविधान निर्माता के नाम पर स्वीकृति प्रदान भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने की थी इस सम्पूर्ण दूषित नगर सरकार के नाम न लिखाने की मानसिकता में नगर पंचायत कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने भरपूर साथ सहयोग प्रदान किया जो कि बेहद ज्यादा हम कांग्रेसियों के लिए भारी निराशाजनक रहा ऐसा आप तत्कालीन उपाध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने लगाते हुए बताया।
विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि ‘जय भीम’ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि यह डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है, जो एक भावना और सामाजिक न्याय की पुकार है. इन्हीं विचारों को मूर्त रूप देने के लिए तात्कालिक अध्यक्ष निर्मला विवेक चतुर्वेदी द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सर्वसमाज भवन की नींव रखी कार्य चालू भी हुआ परन्तु इसी बीच अध्यक्ष बदल गया जो भारतीय जनता पार्टी से था जिसने इस भवन में शासन के पैसे के साथ साथ निकाय के पैसे में भी जमकर पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार बंदरबाट किया गया फिर एक दिन इनके द्वारा उक्त भवन का लोकार्पण किया गया, जिसमें वर्तमान विधायक रेणुका सिंह के साथ ही अध्यक्ष एवं पूरी पार्टी सम्मिलित हुई परंतु इनकी दूषित मानसिकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तमाम नगर में जगह जगह बोर्ड एवं नामकरण किया गया परन्तु जहां पर हमारे देश के संविधान के निर्माता भारत राम डॉ भीमराव अंबेडकर जी का नाम था उसे जानबूझकर नहीं लिखवाया गया.. इनके लिए जय भीम सिर्फ एक राजनीतिक नारा हो सकता है पर हमारे लिए यह हमारा स्वाभिमान है.. खैर अब समय बदल चुका है कुर्सी पर बैठे लोग भी बदल चुके है तीन दिवस के अंदर अंदर अगर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर सा सर्वसमाज भवन नहीं लिखवाया गया तब हम बताएंगे कि जय भीम के नारे में कितनी ताकत है.! दिनाँक 24/03/2025 दिन सोमवार नगर पंचायत खोंगापानी कार्यालय प्रमुख मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तरुण कुमार एक्का जी को 75 लाख रुपये की लागत राशि से नव -लोकार्पित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन…इस मांगलिक भवन में बाबा साहेब का नाम नहीं लिखाया गया भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना नाम लिखाये लोकार्पण कार्य किया गया भारत संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारत रत्न का नाम लिखवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने में नगर के सर्व समाज के सम्माननीय नागरिकजन माताएं बहने युवा साथी सहयोगी उपस्थित हुए।