बैकुण्ठपुर@मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए डिजिटल सदस्यता प्रभारी बनाये गए वेदांती तिवारी

Share

बैकुण्ठपुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी आदेश जिसमें प्रत्येक विधानसभा के लिए डिजिटल सदस्यता अभियान संपन्न किये जाने हेतु विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किये गए हैं उसमें कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को प्रभारी बनाया गया है और उन्हें आदेश जारी कर इसकी सूचना दी गई है।
जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये हैं,और आदेश में यह भी उल्लेखित है कि विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा जिसकी डिजिटल सदस्यता की जिम्मेदारी उन्हें मिली है में समुचित कार्यवाही करें। सभी विधानसभा हेतु नियुक्त डिजिटल सदस्यता प्रभारियों की प्रथम बैठक की भी सूचना आदेश में ही उल्लेखित है जिसके अनुसार 28 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में बैठक में सभी की उपस्थिति चाही गई है और जहां प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन डिजिटल सदस्यता को गति देने मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को मनेंद्रगढ़ विधानसभा के डिजिटल सदस्यता प्रभारी कांग्रेस पार्टी बनाये जाने से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है और उनके समर्थकों का यह भी कहना है कि वेदांती तिवारी निश्चित रूप से डिजिटल सदस्यता अभियान को कांग्रेस के मनेंद्रगढ़ में बेहतर और प्रभावी तरीके से संपन्न कराएंगे और कांग्रेस की रीति नीति से मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लोगों को जोड़ पाने में अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply