नई दिल्ली@ छात्रों की खुदकुशी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन

Share

नई दिल्ली,24 मार्च 2025 (ए)। देशभर के शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग हॉस्टलों में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। न्यायालय ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक नेशनल टास्क फोर्स गठित करने का फैसला किया है।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि पिछले दो महीनों में कई छात्रों ने आत्महत्या की है, जिसमें यौन शोषण और भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए हैं। 19 मार्च को गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी में एक छात्र की आत्महत्या का भी जिक्र किया गया। बेंच में शामिल जस्टिस आर महादेवन ने कहा, हमें आत्महत्याओं के पैटर्न को समझने की जरूरत है। छात्रों को रैगिंग, भेदभाव और यौन शोषण जैसी समस्याओं के कारण अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply