अंबिकापुर4.16 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ नबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। 4.16 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ कोतवाली पुलिस ने नबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार के डिक्की में 520 नग नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने नबालिग बालक को सुधार के लिए बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी युवक को कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 22 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिवार को मुखबिर से जानकारी मिली की दो व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 15 बी 7602 में बैठकर संजय पार्क की ओर जा रहे हैं और उक्त कार में नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली तो डिक्की में सफेद रंग के झोले में कुल 520 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसकी कीमत 4 लाख 16 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने कार सवार आरोपी समीर अली पिता उमरूद्दीन उम्र 21 साल निवासी ग्राम भदार पोस्ट कमारी थाना राजपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। यह एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर कार से अवैध नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नबालिग बालक को सुधार के लिए बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी समीर अली के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जत किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply