रांची@जज हत्याकांड मामले में सीबीआई ने बदले जांच अधिकारी

Share


स्पेशल क्राइम यूनिट-2 से एसपी विकास कुमार संभालेंगे जिम्मा


रांची ,29 जनवरी 2022 (ए)।
धनबाद के जज उत्तम आनंद हिट एंड रन मामले में, झारखंड हाई कोर्ट सीबीआई की जांच और जांच में हो रही प्रोग्रेस से जऱा भी खुश नहीं है. हाईकोर्ट की लगातार नाराजग़ी के चलते सीबीआई ने इस मामले की जांच कर रही पूरी टीम को बदल दिया है. इस मामले में नए जांच अधिकारी, सीबीआई मुख्यालय की स्पेशल क्राइम यूनिट-2 से एसपी विकास कुमार होंगे, जो अब जांच का ज़िम्मा संभालेंगे. विकास कुमार, एएसपी विजय शुक्ला की जगह नियुक्त किए गए हैं.पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सवाल किया था कि चार महीने के अंतराल में, दो ब्रेन मैपिंग टेस्ट क्यों किए गए. साथ ही, चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन की डबल बेंच ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाते हुए मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘क्या सीबीआई आरोपियों को बचा रही है? हाई कोर्ट की फटकार के बाद ही सीबीआई की टीम को बदल दिया गया था. नई टीम ने 22 जनवरी को यह मामला अपने हाथ में ले लिया था. नए अधिकारी ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ, क्राइम सीन का दौरा भी किया था. नई टीम के एक बार फिर क्राइम सीन का दौरा करने की उम्मीद है. नई टीम ने भी जेल में बंद राहुल वर्मा और लखन वर्मा से पूछताछ की अनुमति मांगने के लिए, अदालत का दरवाजा खटखटाया है. अपने चार्जशीट में, एजेंसी ने पहले ऑटो-रिक्शा चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 201 (झूठी जानकारी देना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत आरोप लगाया था. अदालत ने सीबीआई अधिकारियों को दोनों आरोपियों से, 29 से 31 जनवरी तक पूछताछ करने की अनुमति दी है.


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply